फोटो : डीसी के साथ वार्ता करते नगड़ी कांके के ग्रामीण।(KANKE NEWS, RANCHI)। प्रखंड क्षेत्र के नगड़ी में रिम्स टू के निर्माण के लिए चिह्नित की गई भूमि पर चारदीवारी निर्माण का ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध किया। इस कारण मौके पर पहुंचे भवन निर्माण विभाग की टीम को कार्य रोकना पड़ा। सरना झंडा लिए हुए रैयत और ग्रामीण खेतों में पहुंच गए। बताते चलें सरकार ने बीएयू के लिए 1957- 58 में अधिग्रहित की गई इस जमीन को रिम्स टू के निर्माण के लिए चिह्नित किया है। कांके पतरातु मुख्य मार्ग एवं रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी के समीप 207 एकड़ जमीन की मापी कर ली गई है। कुछ ग्रामीण जहां विरोध कर रहे थे। वहीं ग्रामीणों के तीस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सरना समिति कांके के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो , विकास टोप्पो, रामानंद टोप्पो, दिनेश टोप्पो के नेतृत्व में इसके समाधान के लिए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर वार्ता की। ग्रामीण विकास के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं। लेकिन वे सरकार से अपनी कृषि योग्य भूमि के बदले समुचित मुआवजा राशि तथा तृतीय और चतुर्थ वर्गीय पदों पर जिनकी जमीन जा रही है, उनके परिवार के सदस्यों के लिए नौकरी चाहते हैं। साथ ही नगड़ी गांव को सरकार गोद लेकर इसका सर्वांगीण विकास करे तो रिम्स टू जमीन पर मूर्त रूप अवश्य ले सकेगा। ग्रामीणों ने अपनी जमीन जो पूर्व में आईआईएम और ट्रिपल आईटी को दी गई थी का वर्ष 2012- 13 में जोरदार विरोध किया था। इसको लेकर दर्जनों लोगों को जेल भी जाना पड़ा था। किंतु आज सभी बड़े संस्थाओं के कारण होने वाले विकास को समझ रहे हैं। ऐसे में यदि सरकार का ग्रामीणों के मांगों के प्रति सहयोगात्मक रुख रहेगा तो रांची में रिम्स टू का निर्माण सुगमता से होने की प्रबल संभावना है। मंगलवार को कांके अंचल में सीओ और अन्य अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की वार्ता होगी। उसके बाद ही ग्रामीण आगे का रास्ता तय करेंगे।
कांके नगड़ी में रिम्स टू के निर्माण के लिए चारदीवारी निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीसी से हुई वार्ता
Kanke
0
Tags
Kanke News
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.